You're not a real woman," was what an agent for a modelling shoot once told 22-year-old transwoman and model Archie Singh. "I am a woman, and I'm trans but I'm equally a woman. My official government ID recognizes me as a woman, and I have had gender-reassignment surgery, I told them," Archie said, remembering the discrimination she faced. "But they didn't listen. They wanted a 'woman who wasn't trans', but didn't want to say that," she adds.Archie Singh is now going to be representing India in Miss International Trans 2021 taking place in Colombia this year.
हम सभी किसी न किसी रूप में भेदभाव का शिकार होते हैं, लेकिन आर्ची सिंह का अनुभव हमसे कहीं ज्यादा बुरा है. 22 साल की भारतीय ट्रांसवूमेन आर्ची सिंह ने अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना किया है. जो कभी अपने लुक्स और स्किल्स की वजह से रिजेक्ट नहीं हुईं, उसे हर कदम पर ट्रांसवूमेन होने की कीमत चुकानी पड़ी. इतनी मुश्किलों और चुनौतियों के बावजूद आखिरकार आर्ची सिंह 'मिस इंटरनेशनल ट्रांस 2021' में जगह बनाने में सफल हुईं.जी हां, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्ची सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. आर्ची सिंह ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उनसे अक्सर कहा जाता था कि वह 'रियल वूमेन नहीं हैं.' 22 साल की मॉडल को ये सब सिर्फ इसलिए सहना पड़ा, क्योंकि बतौर एक महिला वह समाज के पैमानों पर फिट नहीं बैठती थी.
#ArchieSinghMissInternationalTrans2021